अम्बिकापुर
अम्बिकापुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, इस दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री, बोर्ड के अध्यक्ष,व सांसदों सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद है, गौरतलब है की अम्बिकापुर में आयोजित इस बैठक के आयोजन की वजह पिछले विधानसभा चुनाव में सरगुजा में भाजपा का बैकफुट में जाना माना जा रहा है, 2008 के बाद यह पहला अवसर है की भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सरगुजा में आयोजित की जा रही है, जाहिर है की अम्बिकापुर में आयोजित भाजपा के इस बड़े आयोजन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा फूकने का काम भाजपा के बड़े नेता करेंगे,
गौरतलब है की पिछ्ले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने प्रदेश में सरकार तो बना ली लेकिन सरगुजा की आठ विधान सभाओं में से सात में भाजपा को हार का मुह देखना पड़ा, और महज एक सीट से संतोष करना पडा था, बहरहाल सरगुजा में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन लाजमी है, वही कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का गृह ग्राम होने की वजह से सरगुजा में कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है, ऐसे में सरगुजा में कांग्रेस से बढ़त हासिल करने के लिए निश्चित ही भाजपा को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लिहाजा भाजपा की यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तयारियो के तौर पर देखा जा रहा है,
हालही में भाजपा ने सरगुजा का नेतृत्व बदलते हुए जिलाध्यक्ष पद पर अखिलेश सोनी पर भरोसा जताया है, नए अध्यक्ष के साथ अब इस बैठक में नई योजना सरगुजा भाजपा के लिए कारगार सिद्ध हो सकती है,