कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. के द्वारा दिये गये निर्देष के परिपालन में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित पूराने 54 स्टाप डेमों में इस वर्ष पानी रोकने की व्यवस्था की गई है। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री एस.के. जार्ज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्टाप डेमों में संग्रहित जल का उपयोग ग्रामीण निस्तारी एवं आस-पास के क्षेत्र में स्वयं के साधन से सिचाई के रूप में लाभ ले सकेंगे। कलेक्टर ने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए जिले में पूर्व निर्मित सभी स्टाप डेमों को संधारित करने एवं ग्रामीणों को इसके लाभ के विषय में जागरूक करने हेतु कृषि एवं जल संसाधन विभाग को निर्देषित किया है।