कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ठाकुर राम सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से सभी मतदान केन्द्रों में जल्द से जल्द बूथ लेबल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध किया है।
कलेक्टर ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2014 अर्हता तिथि एक जनवरी 2014 के संबंध में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधित करने का कार्य 16 से 31 दिसंम्बर 2013 तक किया जायेगा। इसके लिए जिले के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी तैनात रहेंगे। उक्त कार्य के लिए सभी मतदान केन्द्रो में बूथ लेबल अधिकारियों की नियुक्ति कर ली गई है, तथा उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बी.एल.ए. मतदाता सूची में यदि कोई त्रुटि हो तो उसे सुधारने में बी.एल.ओ. को सहयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए । कलेक्टर ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य सावधानी से करने की हिदायत दी।
घर-घर जाकर किया जायेगा सत्यापन
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बी.एल.ओ. 25 दिसंम्बर 2013 से घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सत्यापन करेंगे तथा जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं है, उनके नाम जोड़ने के लिये प्रपत्र 6, नाम काटने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता के अन्यत्र शिप्टिंग की दशा में प्रपत्र 8भराया जायेगा। उक्त अभियान के दौरान बी.एल.ए. साथ रहेंगे। मतदाताओं के नाम स्वप्रेरणा से नहीं काटे जाने तथा इसके लिए आयोग की अनुमति लेने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज बंसोड़, अतिरिक्त कलेक्टर श्री नीलकण्ठ टेकाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.पी. वैद्य, एसडीएम व निर्वाचक रजिस्टीªकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित थे।