फर्जी तरीके से हाजरी भरकर शासकीय रूपयों के गबन का आरोप
रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी
सूरजपुर
जरही के ग्राम पंचायत बुंदिया में फर्जी तरीके से हाजरी भर कर शासकीय रूपये गबन करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बुंदिया में रोजगार गारंटी के तहत् करीब 10 लाख के लागत से तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमें रोजगार गारंटी के तहत ग्रामीणों को रोजगार मिल सके, लेकिन यहां तो गांव के प्रतिनिधि व रोजगार सहायक के पति आपस में मिलकर ऐसे लोगो का नाम दर्ज कर रहे हंै जो आज तक अपने हाथ से उस तालाब से मिट्टी तक न उठाया हो। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी कि 12-15 लोगों का नाम फर्जी तरीके से हाजरी हो रहा है तो इसकी शिकायत जनपद सीईओ से की गई है। इस संबंध में जनपद पंचायत भैयाथान के सीईओ सचिन भुतड़ा ने कहा कि जांच में अनुपस्थित पाये गये हाजिरी मजदूरों का नाम काट दिया गया है और रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
ग्रामीण के आरोप के अनुसार करीब डेढ़ लाख रूपये इन पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बना लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां रोजगार सहायक एक महिला है पर कार्य महिला के पति की देख-रेख में होता है और महिला के पति का नाम भी तालाब गहरीकरण के कार्य में हाजरी लगाया जाता है। जब इसकी जानकारी जनपद सीईओ के लगी तो मौके पर पहुंच ग्रामीणो के साथ जांच कर मास्टर रोल में फर्जी हाजरी मिला, जिस पर जनपद सीईओ ने संबंधितों को फटकार भी लगाई। ग्रामीणो आरोप है कि यह कोई नया मामला नहीं है। इस प्रकार के कई कार्य इस क्षेत्र में हो चुके हैं।