
बिजली के तार से लगी पोल्ट्री फ़ार्म में आग
एक हजार मुर्गे जल कर हुए ख़ाक
दो लाख के नुस्कान की आशंका
सरगुजा
अम्बिकापुर के खलीबा में बिजली विभाग के तार के गिरने से के पोल्ट्री फ़ार्म में आग लग गई, यह आग इतनी अधिक फ़ैली की हजारो की संख्या में मुर्गिया मर गई जिससे लगभग दो लाख रुपये के नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है,गौरतलब है की बीती रात खलीबा निवासी राजेस गुप्ता के मुर्गी फ़ार्म के ऊपर से गए बिजली विभाग के तारो में शार्ट सर्किट हुआ और तार टूट कर मुर्गी फ़ार्म में गिर गया जिससे पूरे फ़ार्म में आग फ़ैल गई और वहा मौजूद लगभग एक हजार मुर्गिया और पांच बोरा मुर्गियों का दाना जलकर ख़ाक हो गया, लिहाजा मुर्गी फार्म के मालिक ने दो लाख के नुकसान होने की बात कही है,पर क्या बिजली विभाग करेगा इसके नुक्सान की भरपाई,या फिर जिला प्रसाशन से मिलेगा मुआवजा.?
[button color=”red” size=”medium” link=”https://fatafatnews.com/%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B8-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%A2%E0%A4%BE%E0%A4%88-%E0%A4%95%E0%A4%B0/” icon=”” target=”false”]इसे भी पढ़िए : होलीक्रास स्कूल पर ढाई करोड़ का जुर्माना..?[/button]