बालोद जिले के भौगोलिक क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले तकनीकी, डिप्लोमा एवं कम्प्यूटर योग्यताधारी आवेदक जिन्होंने अपनी अंकसूची एवं प्रमाण पत्रों का पंजीयन जिला विभाजन के पूर्व जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में कराए थे, उन्हंे अपना पंजीयन जिला रेाजगार कार्यालय बालोद में अनिवार्य रूप से पन्द्रह दिवस के भीतर कराने के निर्देश दिए गए हैं । जिला रोजगार अधिकारी श्री राजकुमार कुर्रे ने आज यहां बताया कि भविष्य में अधिसूचित रिक्तियों के विरूद्ध उनके नाम भेजने की कार्यवाही की जाएगी । श्री कुर्रे ने बताया कि पंजीयन के स्थानांतरण हेतु आवेदक को समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकसूची, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्रक, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ आवेदन जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में प्रस्तुत करना होगा । उन्होंने बताया कि पंजीयन का स्थानांतरण नहीं कराने पर उनका नाम संप्रेषित करने हेतु विचार नहीं किया जाएगा।