अम्बिकापुर प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह अंबिकापुर पी जी कालेज मैदान में आयोजित किसान बोनस तिहार में दोपहर 3:10 पर पहुचे… मुख्यमंत्री ने इस दौरान सबसे पहले आयोजन स्थल में शासन की विभिन्न योजनाओं के स्टाल का अवलोकन करने के बाद योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया.. बोनस तिहार के अवसर पर सरगुजावासियों को 149 करोड़ 51 लाख रूपए की सौगात दी। जिले के 18 हजार 759 किसानों द्वारा 10 लाख 69 हजार 284 क्विंटल धान का विक्रय करने पर उनके बैंक खाते में डिजिटल माध्यम से सिंगल क्लिक करते हुए 32 करोड़ 7 लाख 85 हजार 200 रूपए का धान बोनस ट्रांसफर किया गया। गौरतलब है की कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने के ठीक आधे घंटे पहले मौसम ने रंग बदला और जोरदार बारिश हो गई.. ऐसा लगने लगा था की कार्यक्रम असफल हो जाएगा लेकिन बारिश के बाद भी लोग कार्यक्रम स्थल में खड़े रहे और सरगुजा जिला प्रशासन के द्वारा किये गए बेहतरीन इंतजामात के बूते एक बेहतर सफल आयोजन संपन्न हुआ..
क्या क्या मिली सौगात
इस दौरान 13 करोड़ 24 लाख 95 हजार रूपए की लागत से नव निर्मित 18 विभिन्न कार्या का लोकार्पण तथा 97 करोड़ 92 लाख 13 हजार रूपये लागत से बनने वाले 252 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। इसके साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 9 हजार 585 हितग्राहियों को 6 करोड़ 26 लाख 27 हजार रूपये की लागत का सामग्री वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग के दो 108 एम्बुलेंस एवं 3 सामान्य एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने किसान बोनस तिहार की सीडी, सियान जतन अभियान पुस्तिका एवं जल महोत्सव संबंधी कैलेण्डर का विमोचन भी किया।
क्या कहा मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गरीब, किसान एवं मजदूरों के विकास के लिए सतत् रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए उन्हें उन्नत खाद-बीज, सीडलिंग प्लांट, ड्रिप एरिगेशन, सहित आधुनिक कृषि तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि उन्हें फसलों का बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त हो सके। डॉ. सिंह ने कहा कि किसानों को उचित दर पर नीम कोटेड यूरिया, डीएपी सहित अन्य उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को फसल बीमा की सुरक्षा भी दी गई है, ताकि फसल खराब होने की स्थिति में उन्हें पर्याप्त मुआवजा प्राप्त हो सके। इसके साथ ही फसल खराब होने पर किसानों को आरबीसी 6-4 के तहत भी सहायता राशि देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को दिपावली से पूर्व एक नव त्यौहार की सौगात देने के उद्देश्य से बोनस तिहार का आयोजन करते हुए प्रदेश के 13 लाख 50 हजार किसानों को 21 सौ करोड़ रूपए का बोनस दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष खरीदे जाने वाले धान का बोनस अगली दीपावली तक दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के विरोध के जवाब में कहा की ये लोग विरोध करते है जब इनकी सरकार थी तब कृषी ऋण में किसानो के ब्याज में क्यों छूट नहीं की गई.. हमने किसानों की बेहतरी के लिए राज्य सरकार द्वारा उन्हें दिए जाने वाले ऋण के ब्याज दर में लगातार कमी करते हुए 14 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तथा उसके पश्चात 6 प्रतिशत एवं 3 प्रतिशत के बाद अब शून्य प्रतिशत कर दिया गया है। डॉ. रमन सिंह ने झमाझम बारिश के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर लगभग 70 हजार की संख्या में उपस्थित सरगुजा वासियों के आतिथ्य प्रेम से अभिभूत होते हुए कहा कि अतिथि के प्रति यह आदरभाव अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। ऐसा सत्कार सरगुजा के लोग ही कर सकते है..
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना के तहत अब लोगों को 30-30 हजार रूपए के स्वास्थ्य बीमा के स्थान पर 50 हजार रूपए का स्वास्थ्य बीमा आगामी 10 वर्षो के लिए प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि निरंतर विकास से सरगुजा की तस्वीर निरंतर बदल रही है तथा यह क्षेत्र विकास के नए सोपान तय कर रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी वनवासियों के घर वर्ष 2018 तक बल्ब से प्रकाशित हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022 तक सभी लोगों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरूआत की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित अन्य योजनाओं को लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमें स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध सरगुजा का स्वरूप देखने को मिलेगा। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा जिला प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ठ आयोजन के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना की।
कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, लोकसभा सांसद कमलभान सिंह, हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर श्रम एवं खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, जिला पंचायत बलरामपुर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सरगुजा संभाग की कमिश्नर सुश्री रीता शांडिल्य, जनसंपर्क के संचालक राजेश कुमार टोप्पो, पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता, कलेक्टर किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक आर.एस.नायक सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।