बहुप्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज के लिए अब एक साल और करनी होगी प्रतीक्षा

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर के बहुप्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज के लिए अब एक साल और प्रतीक्षा करनी होगी ,, मेडिकल कॉलेज का सेटफ एमआईसी नियमों के अनुरुप न होने और समय अवधि के बाद आवेदन मिलने पर भारत सरकार ने इस वर्ष भी मेडिकल कॉलेज के स्थापना को टाल दिया हैं ,,,प्रस्तावित अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन ने इस विषय पर चर्चा करने के लिए आज रविवार को जिला चिकित्सालय मे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्टाफ की बैठक आयोजित की ,, जिसमें सभी को इस वर्ष मेडिकल कॉलेज नही खुलने की जानकारी दी गई,, साथ ही ये बताया गया की आगामी एक वर्ष तक मेडिकल कॉलेज के स्टाफ सिम्स बिलासपुर और डॉक्टर अम्बिकापुर जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाए देगें ,,,,,,,, इस दौरान मेडिकल कॉलेज के लिए अनुबंधित किए गए कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज के शर्तो के अनुसार उनको मिलने वाले वेतन और भत्ते नही मिल पाएगें ,,,,,,, बहरहाल अन्य राज्यों से नौकरी छोङ कर आए स्टाफ में इस बात को लेकर काफी निराशा और संशय की स्थिती बन गई थी की अब उनके भविष्य का क्या होगा ,,लेकिन डीन एस .के मोहंती ने इस सभी अटकलो पर विराम लगाते हुए अगले साल मेडिकल कॉलेज के अस्तित्व में आने की बात को सबके सामने दमदारी से रखी हैं ,,,,,,,,,