बलरामपुर.. लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1, 2 एवं 3 नियुक्त किया गया था। अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (1)(2)(3) के विपरीत होने से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम-9 (क) के तहत् उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबित अधिकारियों-कर्मचारियों में विधानसभा क्षेत्र 08-सामरी के सेक्टर क्रमांक 33 हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारी श्री नरसिंह भगत सहायक संचाक कृषि, विकाखसखण्ड रामचन्द्रपुर के पीठासीन अधिकारी श्री मानसाय प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सिलाजू, मतदान अधिकारी-01 श्री शत्रुधन सिंह मरकाम शिक्षक एल.बी. माध्यमिक शाला झारा, मतदान अधिकारी -01 श्री लालमोहन राम शिक्षक एल.बी. माध्यमिक शाला बसेराखुर्द, मतदान अधिकारी-01 श्री बंसीराम रात्रे सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला मुनहाडीह, मतदान अधिकारी-01 श्री रामप्रसाद बेक सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला सलवाही, मतदान अधिकारी-03 श्री विनय कुमार यादव सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला परसापारा, मास्ट्रर ट्रेनर श्री शैलेष दुबे व्याख्याता एल.बी. शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नवाडीह, श्री शम्भू प्रजापति सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला नवाडीह को निलंबित किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड बलरामपुर के मतदान अधिकारी-03 श्री महादेव नागवंशी शिक्षक एल.बी. माध्यमिक शाला चिलमा, मतदान अधिकारी-02 श्री समयलाल सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला पटेलपारा, मतदान अधिकारी-02 श्री राजेन्द कुमार खेस सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला पचावल, मतदान अधिकारी-01 श्री दिनेश लकड़ा शिक्षक एल.बी. माध्यमिक शाला चन्दौरा, विकासखण्ड वाड्रफनगर के मतदान अधिकारी-03 श्री रामाप्रसाद धुर्वे सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला भुईयापारा, विकासखण्ड राजपुर के मतदान अधिकारी-02 श्यामनारायण सिंह सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला मुरका एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ के श्री श्यामलाल सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला गोद्रापारा मानपुर को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इन अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी..