बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…जिले के पुलिस लाइन में आज स्वतन्त्रता दिवस की तैयारी को लेकर की जा रही परेड रिहर्सल के लिए रोजाना सीएसएफ,जिला बल,वन विभाग सीआरपीएफ के जवान पुलिस लाइन पहुँचते है..और आज सीआरपीएफ के एडम स्टाफ रहे प्रधान आरक्षक गोरेलाल अहिलवाल भी आज पुलिस लाइन आये हुए थे..तथा लाइन के बाथरूम के पास सिर व सीने में दर्द की शिकायत करते हुए अचेत अवस्था में गिर गया..जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुचाया और डॉक्टरों ने अस्पताल में सीआरपीएफ कर्मी को मृत घोषित कर दिया..वही बलरामपुर पुलिस ने मामले मर्ग कायम कर जवान के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..
बता दे कि इन दिनों पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस में परेड की तैयारियां चल रही है..और आज सुबह सीआरपीएफ की 62 वी (ई) वाहिनी में पदस्थ में 52 वर्षीय प्रधान आरक्षक गोरेलाल अहिलवार भी पुलिस लाइन आया हुआ था..और वह एडम स्टाफ(परेड कर रहे जवानों के सहयोग के लिए आया) था..तथा सिर व सीने में दर्द की शिकायत करते हुए लाइन के बाथरूम के पास बेहोश होकर गिर गया था..जिसके बाद आनन फानन में मौके पर मौजूद जवानों ने गोरेलाल को जिला अस्पताल पहुचाया था..जहाँ डाक्टरो ने प्रधान आरक्षक गोरेलाल को मृत घोषित कर दिया..
वही इस सम्बंध में सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से बलरामपुर थाना प्रभारी उमेश बघेल समेत सीआरपीएफ के अधिकारी अस्पताल पहुँचे.. इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए मृत जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद के बाद मृत जवान के शव को उसके गृहग्राम मध्यप्रदेश के दमोह जिले बतियागर थाना क्षेत्र के सफरखदेरी गांव के लिए रवाना किया गया..इस दौरान कलेक्टर संजीव कुमार झा,एसपी टीआर कोशिमा, एसडीओपी रामानुजगंज नितेश गौतम,बलरामपुर थाना प्रभारी उमेश बघेल समेत विभागीय जवान मौजूद थे..