बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…आज उस वक्त छत्तीसगढ़ पुलिस हैरान व परेशान रह गई .जब पुलिस महकमे के बलरामपुर थानेदार को यह सूचना मिली की जंगल मे प्लास्टिक के बोरे में भरी किसी लाश पड़ी है..और पुलिस भी किसी अनहोनी की आशंका पर जंगल के खाक छानने पहुँची थी..मगर पुलिस को जो मिला उससे पुलिस ना सिर्फ चौकी बल्कि उसे गुस्सा भी बहुत तेज आया..जिसकी तीव्रता रिक्टर के पैमाने पर नापा जाना मुश्किल ही था..
दरअसल आज दोपहर तीन बजे बलरामपुर कोतवाली प्रभारी उमेश बघेल को किसी ने फोन कर यह सूचना दी..की उनके थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के जंगल मे प्लास्टिक के बोरे के अंदर में किसी की लाश पड़ी हुई है..पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाला और जंगल की ओर रवाना हुए..लेकिन एक घण्टे की खोजबीन ने पुलिस को हैरान ही नही परेशान करके रख दिया..पुलिस जब उस प्लास्टिक के बोरे तक पहुँची तब पुलिस को यह मालूम हुआ कि बोरे में किसी इंसान की नही जानवर की लाश है..और वह भी एक बकरे की..फिर क्या गुस्सा तो सबको आता है..और वह भी अगस्त के महीने में पुलिस के साथ अप्रैल फूल हो गया..
बता दे कि जंगलो से घिरे इस बलरामपुर थाना क्षेत्र मे यह पहली ही घटना होगी जब किसी ने पुलिस को गुमराह करने इस तरह की हरकत की होगी..लेकिन इस घटनाक्रम से तो यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस कितनी मुस्तैद है..और पुलिस उसी मुस्तैदी से अपने उस शुभ चिंतक को भी ढूंढ रही है. जिसने उसे यह सूचना दी…
बहरहाल बरसते पानी मे जंगलो में पहुँची पुलिस अपना काम कर वापस लौट चुकी है..इसके साथ ही एक अपील भी की है..वे इस प्रकार की भ्रामक जानकारी पुलिस को ना दे!..