छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के नारायणपुर जिले के झारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कोंगेरा में आज सवेरे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के विस्फोट से दो मासूम बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. रमन सिंह ने इस नक्सल वारदात की तीव्र निन्दा की है। उन्होंने जिला प्रशासन को दोनों बच्चों का बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज सवेरे 8.15 बजे हुई जब ग्राम कोंगेरा के आंगनबाड़ी के मैदान में इमली पेड़ के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहंुचाने के लिए लगाए गया प्रेशर बम फट गया। इससे मैदान में खेल रहे दो बच्चे कुमारी राधा आत्मजा श्री सैनू सलाम (उम्र तीन वर्ष) और रामू सलाम आत्मज श्री घस्सू सलाम (उम्र पांच वर्ष) के चेहरे झुलस गए। दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।