कवर्धा..[कृष्णमोहन कुमार]..जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 12 जुलाई को ऑक्सीजोन पार्क में मिली महिला के क्षत -विक्षत लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है..इस मामले को सुलझाने में पुलिस को सबसे अहम सहयोग शोसल मीडिया से मिली है..तब कही जाकर पुलिस के चुनौती बन चुकी महिला की शिनाख्त हो पाई..और महिला के 5 हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया..जिसमे महिला का पति भी शामिल था..सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि मृत महिला को अपने प्रेम विवाह की कुर्बानी अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है..
दरअसल 12 जुलाई 2019 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को यह खबर मिली थी..की ग्राम तारो मोड़ के पास सरोध बांध के झाड़ियों में एक महिला की लाश मिली है..जिसकी उम्र महज 20 साल है..और उसकी सिर को पत्थर से कुचला गया है..जिसके बाद तत्काल सिटी कोतवाली प्रभारी बृजेश कुशवाहा मौके पर दल बल के साथ पहुँचे थे..और पुलिस ने पुलिसिया कार्यवाही करने के बाद महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ..इसके साथ ही थाना प्रभारी ने इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेन्द सिंह व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)घनश्याम कावड़े को दी. और पुलिस इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करती रही..
वही पुलिस के लिए मृत महिला की शिनाख्त कर पाना एक चुनौती बन चुकी थी..और पुलिस महानिदेशक दुर्ग रेंज हिमांशु गुप्ता के निर्देश के बाद पुलिस ने शोसल मीडिया का सहारा लिया था..मृत महिला के फोटो शोसल मीडिया व महत्वपूर्ण स्थलों पर उसकी फोटो चस्पा कराई गई थी..और यही से पुलिस का काम आसान होते चलता गया..और वह इसलिए क्योंकि मृत महिला की बड़ी बहन ने उसकी शिनाख्त करुणा यादव ग्राम नाहन्दा पोस्ट गुण्डरदेही के रूप में करते हुए बालोद जिले के गुण्डरदेही थाने को सूचना दी..जिसके बाद पुलिस ने मृत महिला के सम्बंध में जानकारी जुटाई..और रायपुर तक जा पहुँची..पुलिस ने रायपुर के चंगोराभाठा में रह रहे उसके पति बालोद जिले के ग्राम गोछिया निवासी शेखर कौशिक से पूछताछ की..और परत दर पर करुणा यादव के हत्या का राज खुलने लगा..
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेन्द सिंह के मुताबिक शेखर कौशिक चंगोराभाठा में एक साड़ी की दुकान में काम करता है..और 2 साल से मृतिका व उसके बीच प्रेम प्रेम प्रसंग चल रहा था..जिसके बाद शेखर ने मृतिका करुणा यादव से अपने परिजनों के बगैर सहमति के महाराष्ट्र के शिवतेज मंगल कार्यालय में 11 मार्च 2019 को प्रेम विवाह किया था..और कुछ दिन रायपुर स्थित चंगोरा भाठा में रहकर अपनी पत्नी करुणा के साथ अपने गृहग्राम गोछिया गया हुआ था..जहाँ दूसरे शेखर की माँ ने उसे प्रेम विवाह करने पर फटकार लगाई थी..और अपनी बहू करुणा को रास्ते से हटाने की बात कहकर उसकी सुपारी देकर हत्या कराने की पेशकश की थी..
प्रेमिका से पत्नी बनी करुणा को हटाने कर दिया सौदा!..
शेखर ने अपनी माँ की बातों में आकर प्रेमिका से पत्नी बनी करुणा को रास्ते से हटाने का मन बना लिया..और अपने ही गांव के लवकुश कौशिक के साथ मिलकर प्लान बनाया..लवकुश ने ग्राम घोटिया निवासी यशवन सतनामी को करुणा की हत्या करने 20 हजार की सुपारी दी.. और 11 जुलाई को ईलाज कराने का बहाना बनाकर करुणा को उसका पति शेखर कवर्धा ले आया..और आक्सिजोन पार्क ले गया..जहाँ पहले से ही लवकुश कौशिक,यशवन सतनामी व उसके 2 साथी मौजूद थे.
चींखती रह गई करुणा..फिर भी दया नही आई हैवान पति को!..
जानकारी के मुताबिक पहले आरोपियों ने करुणा का गमछे से गला घोंट दिया.जिसके बाद करुणा छटपटाते हुए जमीन पर जा गिरी..इतने में भी आरोपियों का दिल नही पसीजा तो पास में रखे वजनी पत्थर से उसके सिर को कुचलकर उसकी हत्या कर दी..और लाश को झाड़ियों के बीच मे फेंक दिया..और हत्या के लिए तय की गई रकम में से 16000₹ करुणा के पति शेखर ने यशवन सतनामी को दिए..और बाकी बची रकम बाद में देने की बात कहकर..शेखर रायपुर भाग गया..पुलिस ने 23 वर्षीय शेखर पिता रामचंन्द्र कौशिक की निशानदेही पर से 22 वर्षीय यशवन सतनामी पिता सुखचैन,19 वर्षीय लवकुश पिता विश्राम कौशिक,तथा ग्राम घोटिया के ही 19 वर्षीय मिथलेश बघेल पिता राजू,19 वर्षीय कुश भतपहरी पिता शिवकुमार को करुणा यादव की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है…