रायपुर 15 सितम्बर 2014
राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान की छत्तीसगढ़ इकाई और स्कूल शिक्षा विभाग तथा लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आज यहां राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2014 में 26 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें से 19 शिक्षकों को राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा। उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सात शिक्षकों को भी आज के समारोह में सम्मानित किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह के बाद आज के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री इन सभी शिक्षकों के साथ सामूहिक फोटो सेशन में भी शामिल हुए।
समारोह में जिन 19 शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान दिया गया, उनमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकण्डा बिलासपुर के प्राचार्य श्री अनिल कुमार तिवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेरला, जिला बेमेतरा के प्राचार्य श्री सुखसागर प्रसाद कोशले, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कुरूद, जिला धमतरी के प्राचार्य श्री एच.एल. सिन्हा, प्रभात उच्चतर माध्यमिक शाला, रघुनाथपुर जिला सरगुजा के प्राचार्य श्री मार्टिन टोप्पो, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली के प्राचार्य श्री दिलीप ताम्रकार, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नारायणपुर (जिला नारायणपुर) के व्याख्याता श्री कमलेश सिंह, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुन्द की व्याख्याता श्रीमती राधिका सोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पंडरिया (जिला कबीरधाम) के व्याख्याता श्री मालिकराम धु्रव, शासकीय कन्या हाई स्कूल सिवनी (नैला) जिला जांजगीर-चाम्पा के व्याख्याता श्री हरप्रसाद पाटले, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक शाला कांकेर के व्याख्याता श्री नंदकुमार सेन, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बालोद के व्याख्याता श्री अरूण कुमार साहू, शासकीय हाई स्कूल पंडरीपानी (जिला बस्तर) के व्याख्याता श्री महेश सिंह देवांगन, शासकीय हाई स्कूल विनायकपुर जिला दुर्ग के व्याख्याता श्री लखनलाल साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डोंगीतराई विकासखण्ड अभनपुर (जिला रायपुर) के शिक्षक श्री मोहनलाल मानिकपन, शासकीय आंग्ल पूर्व माध्यमिक शाला खैरागढ़, जिला राजनांदगांव के शिक्षक श्री विनयशरण सिंह, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा, जिला रायगढ़ की उच्च वर्ग शिक्षिका श्रीमती सुभाषिणी पटनायक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम सिरियाडीह, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के शिक्षक श्री जब्बार खान, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, जामवन्तपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के शिक्षक श्री कयूम खान और शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम छोटे यनपुर, जिला कोण्डागांव की पंचायत संवर्ग की शिक्षिका श्रीमती अनिता साहू शामिल हैं।
इनके अलावा सात उन शिक्षकों को भी राज्यपाल श्री टंडन ने सम्मानित किया, जिन्हें इस वर्ष पांच सितम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त हो चुका है। इनमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उदउदा के प्रधान अध्यापक श्री भरतराम साव, शासकीय प्राथमिक शाला कुरूदडीह जिला दुर्ग के प्रधान अध्यापक श्री परसराम साहू, शासकीय बालक प्राथमिक शाला छुरिया, जिला राजनांदगांव के प्रधान अध्यापक श्री लेखराम वर्मा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, तोरवा (बिल्हा) जिला बिलासपुर की शिक्षिका श्रीमती तुलसी देवी तिवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोरकापार, गुण्डरदेही, (पाटन) के व्याख्याता श्री अर्जुन सिंह तारम, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद के व्याख्याता श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला कोण्डागांव के शिक्षक श्री ऋषभ कुमार जैन शामिल हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री सुनिल कुजूर, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सुब्रत साहू और संचालक लोक शिक्षण श्री मयंक वरवडे सहित अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।