रायपुर…(कृष्णमोहन कुमार)..इन दिनों राज्य विधानसभा में विभागवार बजट पर चर्चायें हो रही है..यही वजह है की प्रदेश के तमाम मंत्री और विधायक विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है..
वही 15 वर्षो से विपक्ष में रहने वाले कुछ कांग्रेसी विधायको ने तत्कालीन रमन सरकार को घेरने की तमाम कोशिशों के साथ सरकार को घेरा था..और जब सूबे की सियासत कांग्रेस के हाथ मे है तब भी कुछ कांग्रेसी विधायक अपने ही सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटे है..
दरअसल आज विधानसभा में दो मंत्री विधायको के सवालों का जवाब देंगे ..जिनमे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया शामिल है..इसके अलावा आदिवासी विभाग के मंत्री प्रेम साय सिंह के विभागों के बजट अनुदान पर चर्चा होगी…
वही ध्यानाकर्षण के दौरान रामानुजगंज विधायक अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का मुद्दा उठाएंगे..इसके साथ ही अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू अपने निर्वाचन क्षेत्र के गोबरा नगर पंचायत क्षेत्र में जल संकट की ओर ध्यान आकृष्ट करायेंगे…