पेड़ों की छांव में चलता-फिरता हेयर कटिंग सेलून देख आकर्षित हुए मुख्यमंत्री

????????????????????????????????????

बलौदाबाजार-भाटापारा

Random Image

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज दोपहर लोक सुराज दौरे के तहत राज्य के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में अचानक जब तालाब गहरीकरण का काम देखने पहुंचे, तो वहां पेड़ों की छांव में ठाकुर राम के चलते-फिरते हेयर कटिंग सेलून ने सहज ही उनका ध्यान आकर्षित कर लिया। मुख्यमंत्री कुछ देर के लिए वहां ठहर गए। उन्होंने एक श्रमिक की हजामत बना रहे ठाकुरराम से उनका कुशल क्षेम पूछा। इस मोबाइल सेलून के संचालक ठाकुरराम ने मुख्यमंत्री को बताया कि मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण में लगे मजदूर कई बार उनके पास ‘शेविंग’ करवाने के लिए उनके पास आते हैं। गहरीकरण के काम में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिल ही रहा है। उनके साथ-साथ ठाकुरराम की चलता-फिरता हेयर कटिंग सेलून भी चल रहा है और उन्हें भी रोज कुछ न कुछ आमदनी हो रही है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों गर्मियों की तेज धूप और अंगारों की आंच जैसी गर्म हवाओं के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गांवों में हेलीकॉप्टर द्वारा अचानक पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनके सुख-दुख की बातें सुनकर जन समस्याओं का त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में डॉ. सिंह आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित ग्राम पीपरछेड़ी अचानक पहुंचे थे।