बिलासपुर..पेंड्रा पुलिस के लिए रहस्यमय ढंग से लापता हुए डॉक्टर का मामला सिरदर्द बन गया था..और पुलिस की अलग-अलग टीमें डॉक्टर की खोजबीन में लगी हुई थी..लेकिन पुलिस ने आज उस वक्त राहत की सांस ली जब गायब डॉक्टर सकुशल इंदौर में मिल गया..जिसकी पुष्टि खुद डॉक्टर के परिजनों ने की है..
बता दे कि पेंड्रा के प्रतिष्ठित डॉक्टर प्रकाशचन्द्र सुल्तानिया बीते 7 अगस्त को एसपी के नाम सुसाईड नोट लिखकर बिलासपुर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे..और डॉक्टर के परिजनों ने उनकी खोजबीन करने के बाद पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी..लेकिन यह मामला पुलिस के लिए तब सिरदर्द बन गया..जब पेंड्रा वासियो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए डॉक्टर के परिजनों के साथ नगर बन्द का ऐलान करते हुए 10 अगस्त को प्रदर्शन किया..
दरअसल इस मामले को लेकर पुलिस के आलाधिकारी भी सकते में थे..क्योकि डॉक्टर प्रकाशचन्द्र सुल्तानिया ने एसपी बिलासपुर के नाम सुसाईड नोट लिख क्षेत्र के कुछ भूमाफियाओं के द्वारा प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया था..और रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे..तथा किसी अनहोनी की आशंका को लेकर डॉक्टर के परिजन समेत शहरवासियों द्वारा भूमाफियाओं के विरुद्ध एफआईआर की मांग की जा रही थी..
वही आज सुबह डॉक्टर प्रकाशचन्द्र सुल्तानिया ने अपने बड़े भाई से फोन पर बात की..तथा अपने इंदौर में होने की सूचना दी..जिसके बाद डॉक्टर के पारिवारिक सदस्य व पुलिस की एक टीम डॉक्टर को इंदौर से बिलासपुर लाने रवाना हुई है…