अम्बिकापुर
पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दराज पी. द्वारा आज दिनांक 19.07.2014 को थाना अम्बिकापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थानेें में संधारित रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराधों तथा शिकायत जांच के त्वरित निराकरण हेतु थाना प्रभारी एवं विवेचकों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मालखाना, बंदीगृह, जप्तीशुदा सामग्रियों तथा थाना परिसर का अवलोकन करने आवश्यक साफ-सफाई रखने हेतु थाना प्रभारी निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानें में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर कार्य करने एवं आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधि.,कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं ईमानदारी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। शहरी क्षेत्र में अलर्ट रहें, रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करें। किसी भी अधिकारी,कर्मचारी के द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही अथवा अनुशासनहीनता या संदिग्ध आचरण पाये जाने पर उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। निरीक्षण के दौरान श्री पंकज शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर, श्री फरहान कुरैशी, निरीक्षक थाना प्रभारी अम्बिकापुर एवं थाना अम्बिकापुर के अधि.,कर्मचारी उपस्थित रहे।