अंबिकापुर केन्द्रीय जेल में एक पीटा एक्ट के विचाराधीन बंदी की मौत हो गई है.. जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह बंदी ललित कुमार बेक नहाया और नहाने के बाद उसके सीने में जकड़न महसूस होने लगी जिसके बाद उसे जेल के ही अस्पताल में डॉ प्रगति सोनी ने देखा और हालत नाजुक होने के कारण बंदी को मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया.. जेल से सुबह 8:25 में बंदी को अस्पताल शिफ्ट किया गया और 9:05 मिनट में मेडिकल कालेज अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..
जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड ने बताया की अंबिकापुर गांधीनगर निवासी 48 ललित बारगाह पिता फुल्लू राम एक मार्च 2017 से पीटा एक्ट की धरा 3,4,5 में विचाराधीन बंदी था.. जिसकी मौत हार्ट अटैक के वजह से हुई है… वही घटना की सूचना बंदी के परिजनों को दे दी गई है और शव का पोस्टमार्टम काराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा..