सांसद के कहने पर नापजोख
अम्बिकापुर-दीपक सराठे
अम्बिकापुर नगर के पीजी कॉलेज ग्राउंड का दूसरी बार सीमांकन गुरूवार को सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन के बीच प्रारंभ किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राउंड के चारों ओर सहित आसपास के भू-खण्डों का भी नापाजोख किया, ताकि वस्तु स्थिति का पता लगाया जा सके। नापजोख की खबर पर कई व्यवसायी वकीलों के माध्यम से आपत्ति लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा स्पष्ट रूप से उन्हें बोला गया कि जो भी आपत्ति है उसका दस्तावेज वे कार्यालय में आकर देंवे। इसके कुछ दिनों पूर्व सरगुजा सांसद कमलभान सिंह के कहने पर नापजोख की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन व्यवसायियों द्वारा आपत्ति व अटकलें लगाये जाने के बाद नापजोख नहीं हो पाया था, जिसके बाद आज पुनरू नापजोख की प्रक्रिया शुरू की गई।
गौरतलब है कि पीजी कॉलेज के 42.93 एकड़ भूमि में कुछ व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण किये जाने को लेकर सरगुजा संासद ने जांच के लिये प्रशासनिक अधिकारियों को बोला था, लेकिन अटकलों के बीच जांच रूक गई थी। अभी कुछ दिन पूर्व ही बुधिया धर्मकांटा के संचालक द्वारा कॉलेज पर जमीन अधिग्रहण का आरोप लगाते हुये सीमांकन की मांग की गई थी। व्यवसायी के द्वारा कॉलेज प्रबंधन को नोटिस दिये जाने व सांसद के कहने पर पुनरू नापजोख की प्रक्रिया शुरू हुई है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार डेढ़ एकड़ भूमि पर हॉस्टल निकला है और 41.57 एकड़ जमीन कॉलेज की सम्पत्ति होना बताया है। प्रशासनिक अधिकारी आज दिन भर नापजोख की प्रक्रिया में लगे रहे।