सूरजपुर (पारसनाथ सिंह) – पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.आर.आंचला के द्वारा सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों एवं नशे, कोयला, कबाड़ के विरूद्ध अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिये थे। इसी परिपेक्ष्य में गत 27 मार्च को स्पेशल पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम आमगांव के तरफ से एक पिकप वाहन में अवैध कोयला आ रहा है। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.आर.आंचला को दी गई। जिस पर उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के निर्देशन में सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में तत्काल स्पेशल पुलिस टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। स्पेशल पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक पिकप तिरपाल से ढँका हुआ और दो व्यक्ति को पकड़ा। जो पूछताछ करने पर अपना नाम पिगल राम पिता श्याम बिहारी, उम्र 22 वर्ष, जाति रजवार, निवासी ग्राम गोपीपुर, थाना सूरजपुर, जिला सूरजपुर का बताया तथा उसका साथी अपना नाम सुनील पिता बसावन,जाति विश्वकर्मा, उम्र 27 वर्ष, ग्राम साल्ही, थाना रामानुजनगर जिनके कब्जेे से एक पिकप, वाहन क्रमांक UP64T2494 में दो टन कोयला जिसकी कुल कीमत लगभग 12000 रूपये। पकड़े गये आरोपी के विरूद्व थाना सूरजपुर में धारा 379, 411, 4 जा,फो, के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अवैध कोयले को ग्राम बेलटिकरी थाना सूरजपुर के ईंट भट्टो में खपाना बताया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक बिशुनदेव पैकरा, आरक्षक विकाश पटेल, महेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, सतेन्द्र दुबे, जगत पैंकरा, सीताराम पैंकरा, दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह एवं विलोन बड़ा सक्रिय रहे।