दुर्ग . जिले मे स्वाईन फ्लू जमकर फैल रही है. इस गंभीर बिमारी के बढ़ते कहर के बीच 2 संदिग्ध मरीज के जांच के बाद पॉज़िटिव रिपोर्ट आई है. इनमे 4 साल की बच्ची और एक 48 वर्षीय व्यक्ति स्वाईन फ्लू की चपेट में पाए गए हैं. जिनका इलाज भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में ईलाज शुरू कर दिया गया है. इतना ही नहीं इस जानलेवा बिमारी से अब तक जिले मे 4 मौत हो चुकी है. तो वहीं 30 से अधिक संदिग्ध मरीज का अलग अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.
स्वाइन फ्लू के लक्षण.
नाक का लगातार बहना, छींक आना, नाक जाम होना.
मांसपेशियां में दर्द या अकड़न महसूस करना.
सिर में भयानक दर्द.
कफ और कोल्ड, लगातार खांसी आना.
बहुत ज्यादा थकान महसूस होना.
बुखार होना, दवा खाने के बाद भी बुखार का लगातार बढ़ना.
गले में खराश होना और इसका लगातार बढ़ते जाना.
सामान्य फ्लू और स्वाइन फ्लू के वायरस में एक फर्क होता है. स्वाइन फ्लू के वायरस में चिड़ियों, सूअरों और इंसानों में पाया जाने वाला जेनेटिक मटीरियल भी होता है. सामान्य फ्लू और स्वाइन फ्लू के लक्षण एक जैसे ही होते हैं, लेकिन स्वाइन फ्लू में यह देखा जाता है कि जुकाम बहुत तेज होता है.