पांच दिवसीय योग शिविर में बच्चो ने बढ चढ कर लिया हिस्सा

अम्बिकापुर 

स्कूली बच्च्चों के द्वारा जन -जन तक योग प्राणायाम व ब्यायाम को जन समान्य तक पहुंचाने की मूहिम में जुडा ग्रामीण युवा जन कल्याण समिति द्वारा 5 दिवसीय विशेष योग व स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन  विकास खंण्ड़ उदयपुर के ग्राम – सलका स्थित शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल मैदान में दत् 5 अक्टुबर से 1 अक्टुबर 2015 तक योग शिविर का आयोजन  किया गया है। जिससे ग्रामवासियों समेत करीब 5से 600 बालक बालिकाओं ने प्रातः 5से 7.30 बजे तक योग कर स्वास्थ्य लाभ लिया ।

आयोजन में योग , प्राणायाम , व्यायाम समेत एक्यूप्रेशक चिकित्सा को शिविर में शामिल कर उपस्थित योग साधकों को प्रशिक्षित किया गया ।साथ ही कुछ ऐसे ग्रामवासियों योग साधकोें ने भी मंच पर अपना कर्तव्य सिखाया जिसमें शिर्षासन्न , वक्रासन समेत लोली  क्रिया तहसील प्रभारी भाई रविन्द्र ने इस जटील क्रिया का  पदर्शन करते हुए अन्य योग प्राणायाम व आसन के संदर्भ में विस्तृत पै्रक्टिकल जानकारी दिया । उधर हायर सेेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्य बाल भगवान राम रिषि कुमार पांडेय व्याख्याता व कुमारी मेरी बहालेन धान व्याख्याता पंचायत ने भी शिविर मेे बढ़ चढ कर भाग लिया ।

5 दिवसीय योग शिविर में अपने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की आम आदमी तक योग विद्या को पहुंचाने के विशेष पहल पर संस्था प्रमुख अध्यक्ष भाई पनेन्द्र सिंह व सचिव भरत लाल गुप्ता ने कार्यक्रम के गुणवत्ता तथा महत्व को सर्वपरी स्थान देते हुए विश्व योग भवन हरिद्वार की सेवाओं तथा उद्देश्यों से लोगो को अवगत कराया व प्रात नित्य प्रति योग क्रिया को सर्वपरी स्थान पर रखते हुए निरंतर ही इस क्रिया को किये जाने की पुरजोर वकालत की । कार्यक्रम के अंतिम चैथे दिन की मुख्य अतिथि अनील मेजर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी शिविर में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर स्वयं योग करने तथा गणमान्य नागरिको से भी योग किये जाने की भी समझाईश दी तत्पश्चात अपने सबोधन मे श्री मेजर ने कहा कि अपने देश की सेवा के लिए गोली खाकर बलिदान करना ही नही अपितु हर नागरिक छोटे – छोटे कार्यो को तथा अपने दायित्वों का निर्वाहन कर देश की सेवा कर सकता है । उन्होने आदानी कोल माइन्स से पूरे ब्लाक स्तर पर ग्राम वाईज समिति द्वारा योग शिविर आयोजित कर योग शिक्षा आम आदमी तक पहुंचाने की एक विशेष प्रस्तावित कार्य योजना के परिपालन तथा प्रायोजक के रूप में आदानी द्वारा यह कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने की कार्य योजना पास कराये जाने की आश्वासन दिया गया ।

पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन 10 अक्टुबर को योग की सभी क्रियाओं को कर किया गया समापन अवसर पर मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य नागरिकों को ग्रामीण युवा जन कल्याण समिति द्वारा सम्मान पत्र का प्रदान किया गया । तथा समिति के बनारसी दास  द्वारा सभी योग साधकों को पतंजली हलुआ प्रसाद वितरण किया गया ।कार्यक्रम  को सफल बनाने में दैतारी प्रधान , रविन्द्र सिंह , भरत लाल गुप्ता , प्राचार्य बाल भगवान , रामधर सिंह  रमेश कुमार मौर्य , संजय निसाद , अमृत दास , पनेन्द्र सिंह , संतोष जायसवाल , प्रेम प्रकाश , देशराज अग्रवाल , दिनानाथ पांडेय , संतोष गुप्ता , अक्षय कुमार राजवाडे , कुमारी मेरी बहालेन  धान , लालसाय , कमलेश  जायसवाल , अनील दास , शिवचरण , बनारसी दास , कुमारी नेहा , कुमारी शैली गुप्ता , कुमारी घण्टी जायसवाल , कुमारी सान्या, लीलावति ,विजय  अग्रवाल , समेत सैकडो छात्र -छात्राओं ने शिविर में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।