अम्बिकापुर (उदयपुर)
दो दिनों से कोल परिवहन पूरी तरह से बंद
सात सुत्रीय मांगों को लेकर ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल
परसा केते खदान से रामानुजनगर एवं कमलपुर साईंडिग तक कोल परिवहन में लगी गाडि़यों के पहिये 01 मई से पूरी तरह से बंद है । सरगुजा ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ ने अदानी कंपनी पर पूर्व में लिये गये निर्णयों पर अमल नही करने का आरोप लगाते हुये मांगे पूरी नही होने तक परिवहन बंद करने का फैसला लिया है। ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ द्वारा जिन मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है उनमें प्रमुख रूप से कमलपुर एवं रामानुनगर का भाड़ा 350 रूपये करने, 2 ट्रीप रामानुजनगर के बाद 1 ट्रीप कमलपुर का कोयला लोडिग, वाहनों के दुर्घटना की स्थिति में क्रेन की व्यवस्था कंपनी प्रबंधन द्वारा किया जाना, आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों का एल्कोमीटर से परीक्षण, सरगुजा संभाग से बाहर की गाडि़यों को कोल परिवहन में ना लगाना, अदानी प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टर संघ के बैठक में हुये निर्णय का पालन, गाड़ी अधिकतम चार घंटे से अधिक समय तक खाली नही होने पर हाल्टिंग चार्ज आदि शामिल है। पूर्व में भी 10 अप्रैल को ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ द्वारा कोल परिवहन ठप्प करने का निर्णय लिया गया था जिसमें ट्रांसपोटरो एवं वाहन मालिकों के बीच चर्चा के बाद एक सप्ताह के भीतर भाड़ा बढ़ाने का समझौता हुआ था परंतु समझौता के विपरीत भाड़ा बढ़ाने की बजाय कम कर दिया गया । ट्रीप टेलर मालिक संघ ने आदानी प्रबंधन पर स्थानीय वाहन मालिको के शोषण का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि प्रंबधन के अडि़यल रवैये की वहज से स्थानीय वाहन मालिक हड़ताल करने पर मजबूर हुये हैं । कम्पनी प्रबंधन के द्वारा वाहन मालिकों के हितों की अनदेखी करते हुये केवल अपना काम निकाला जा रहा है। बार – बार चर्चा के बाद भी वाहन मालिकों के समस्याओं का कोई समाधान अभी तक नही निकल पाया है। इस बार ट्रीप टेलर मालिक संघ आर – पार की लड़ाई के मूड़ में हैं। मांगो के पूरे नही होने पर एक ट्रीप भी कोयला परिवहन नही किया जायेगा। विगत दो दिनांे से संघ के लोग खदान के गेट पर डंटे हुये हैं। परन्तु अभी तक प्रबंधन के द्वारा बात चीत की कोई पहल नही की गई है। ट्रीप टेलर मालिक संघ के राधेश्याम अग्रवाल, कृपाशकर गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, बबली, अफजल खान, सुरेश साहू, राय कुमार साहू, नरेन्द्र अग्रवाल, सफीक खान, किट्टू, शैलेन्द्र गुप्ता, अरूण सिंह, राधे साहू, इरसाद खान, अजय सिंह, मुरली दूबे, मो. सादिक, जियाउल, रफीक, जाबिर, सकिल अहमद, दिनेश बारी, नरेन्द्र पाण्डेय, विजय अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सरियतुल्ला, निराज खान सहित सैकड़ो लोग हड़ताल में शामिल हैं। कम्पनी प्रबंधन से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई किन्तु सम्पर्क नही हो पाया ।