अंबिकापुर आज 21 जनवरी रविवार को प्रान्त के प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का गुणवत्ता पथसंचलन की कड़ी में सरगुजा के अम्बिकापुर में गुणवत्ता पथसंचलन संपन्न हुआ। पथसंचलन के पश्चात् गुणवत्ता पथसंचलन पर्यवेक्षक व मुख्य वक्ता किशोर बुटोलिया अपने बौधिक उदबोधन में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्र विरोधी ताकतों के निशाने पर देश के साथ साथ संघ भी होने के कारण स्वयं सेवकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है तथा राष्ट्रिय एकता व अखंडता के लिए स्वयं सेवकों को कम से कम समय में अपने आपको और अधिक सक्षम व सबल बनाने की आवश्यकता है और यह संचलन अपनी क्षमताओं की गुणवत्ता मापने का पैमाना है, जिससे हमें सीख लेकर अपने शारीरिक और बौद्धिक क्षमता को और अधिक परिष्कृत व सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए। बौधिक उदबोधन में किशोर बुटोलिया ने स्वयंसेवकों को समाज के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा के निर्वहन हेतु प्रत्येक गाँव मोहल्ला में जाकर जागरूकता हेतु निरंतर कार्य करते रहने की आवश्यकता बताई। बौद्धिक कार्यक्रम मंचस्थ जिला संघचालक भगवान दास बंसल, विभाग शारीरिक प्रमुख महेंगल यादव, जिला शारीरिक प्रमुख ईश्वर केरकेट्टा, प्रान्त, विभाग, जिले के दयित्वान कार्यकर्ता सहित प्रशिक्षित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।