बेरहम पिता ने की मासूम बच्ची की ह्त्या
पत्नी के चरित्र पर शक के कारण की ह्त्या
पिता सहित दो आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग “हितेश शर्मा”
पति पत्नी के पवित्र रिश्ते में विस्वास सबसे बड़ी चीज है पर जब यही विस्वास शक में बदल जाए तो अपराध होते देर नही लगती ऐसा ही शक हुआ उस पति को जब उसकी पत्नी गर्भवती हुई और उसने एक पुत्र को जन्म दिया जन्म के बाद से ही उसे शक होने लगा की बच्चा उसका नही है और बच्चे के जन्म के मात्र 8 दिन बाद ही उस दूध मुहे को कलयुगी पिता ने अपने हाथो से मौत के घाट उतार दिया
ये पूरा मामला है 36 गढ़ के भिलाई का जहाँ भिलाई ३ थाना के जंजगिरी गाँव में ८ दिन की एक मासूम नवजात का बेरहमी से क़त्ल करने वाले परिवार के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , लगभग ३ साल पहले हुयी इस घटना में दिनेश्वरी साहू की पुत्री पुष्पांजलि को इस दुनिया में आये महज एक हफ्ता ही हुआ था पर उसे क्या पता था की जिस माँ बाप ने उसे ज़िन्दगी दी है उसी के परिवार के लोग उसकी जान ले लेंगे…
दरअसल पूरी घटना 08.फरवरी 2013 की सुबह लगभग ९:३० बजे वह कमरे में सोयी हुयी थी तभी उसी के पिता ने मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी जिसके बाद उसकी माँ ने भिलाई ३ थाने में शिकायत दर्ज कराइ …मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की…पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मासूम बच्ची की पतासाजी में जुट गई थी जिसके बाद २ दिन बाद आरोपी पोषण के घर के पीछे गोबर के ढेर में मृत अवस्था में पड़ी मिली … जिसके बाद मृतका की माँ दिनेश्वरी ने पुलिस को बताया की उसके पति पोषण साहू , सास, ससुर ,देवर, और ननद शंका करते थे की उसके गर्भ में किसी दुसरे का बच्चा है जिसे लेकर वे उसे लगातार दिनेश्वरी को प्रताड़ित करते थे …
वही पुष्पांजलि के पैदा होने के बाद परिवार के लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से नवजात के अंधेकत्ल को अंजाम दिया ….घटना के २-३ माह बाद दिनेश्वरी को सामाजिक तरीके से तलाक देकर पूरा परिवार घर पे तालाबंदी कर कही दुसरे स्थान पर चले गए …मामले की गुत्थी सुलझते ही पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी…पुलिस ने सुचना मिलते ही आरोपियों का पता लगाकर रायपुर के कबीर नगर से आरोपी पोषण साहू बच्ची के पिता , बच्ची की दादी, व उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है वही इस मामले में अब भी ३ आरोपी जिसमे बच्ची के दादा ,दोनों बुआ फरार है जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है …