मुख्यमंत्री ने किया पंजाब केसरी भवन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां जोरा ग्राम स्थित ‘पंजाब केसरी भवन’ का लोकार्पण किया।छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा द्वारा इस भवन का निर्माण लगभग 11 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी समाज भी सभी समाजों के साथ मिलजुलकर प्रदेश और देश के विकास में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए यह समाज हमेशा से समर्पित रहा है। मुख्यमंत्री ने इस भवन के लिए पक्की सड़क के निर्माण की स्वीकृति की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित कर पंजाबी समाज के लोगों सहित सभी लोगों को मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने इस भव्य और सुविधाजनक सामाजिक भवन के निर्माण के लिए पंजाबी सनातन सभा को बधाई दी। उन्होंने पंजाबी सनातन सभा द्वारा सभी समाज के लोगों को शादी, सामाजिक और धार्मिक कार्याें के लिए 60 हजार रूपए प्रतिदिन के किराये पर भवन उपलब्ध कराने और राज्य शासन की कन्यादान योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए यह भवन निःशुल्क उपलब्ध कराने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि सनातन सभा द्वारा स्वास्थ्य शिविरों, बच्चों के कटे-फटे होठ और तालुओं के इलाज के लिए शिविरों के आयोजन, बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं अभियान में सक्रिय योगदान देकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। समारोह को लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, ने सम्बोधित करते हुए समाज के लोगों को मकर संक्रांति और लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह में विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, अपैक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, पूर्व विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, पंजाबी सनातन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीवान सिंह सेतिया, छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष श्री अरूण लूथरा, महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुधा भटनागर, युवा विंग के अध्यक्ष श्री आकाश विग सहित सभा के अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष श्री अरूण लूथरा और श्री नीरज सेठी ने भी समारोह को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर डॉ. संजय अलंग की पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ के पंजाबी’ के द्वितीय भाग का विमोचन भी किया। उन्होंने आयोजकों की ओर से समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन डॉ. एस कुमार ने किया।