शौचालय निर्माण कार्य आधे-अधूरे.. पेंशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ..
सूरजपुर (पारसनाथ सिंह) ग्राम पंचायत सोहागपुर के सचिव के ख़िलाफ़ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। जिसमें ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में लापरवाही बरतने सहित शौचालय निर्माण कार्य को अधूरा रखने व पेंशन योजना इस तरह कई योजनाओं का काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए जनपद सीईओ से पंचायत सचिव को स्थानांतरित कर दूसरे पंचायत सचिव को पदस्थ करने के लिए गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोहागपुर के सचिव देवेश्वर सिंह के खिलाफ जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, सुरेश सिंह (जिला पंचायत सदस्य), दुर्गाशंकर जायसवाल, नवरत्न, एवम् ईजराईल खान की अगुआई में सोहागपुर गांव के पंच-सरपंच एवम् सभी ग्रामीण लामबंद होकर मुख्यालय पहुँचे। जिन्होंने पंचायत के सचिव देवेश्वर सिंह को हटाकर दूसरे सचिव को पदस्थ करने के लिए जनपद सीईओ बी.आर.मौर्य को ज्ञापन सौंपा। और इस ज्ञापन में उल्लेखित किया है की देवेश्वर सिंह दो जगह सचिव होने के कारण सोहागपुर पंचायत का कोई कार्य नहीं कर पा रहें हैं व् योजनाओं का लाभ ग्रामवाशियों व् हितग्राहीयों को नहीं मिल पा रहा है, सचिव के सही समय पर नहीं आने से पंचायत के कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे हैं। ग्राम पंचायत में शौचालय से लेकर पेंशन योजना और कई योजनाओं का काम सचिव नहीं कर रहा है। ग्राम सभा में बैठक आयोजित कर कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करने हैं। जो नहीं हो पा रहे हैं और इससे पंचायत के सभी कार्य ठप पड़े हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना कारना पड रहा है। तथा ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। तथा ग्राम पंचायत के सचिव को तत्काल हटाकर उसके स्थान पर दूसरा पंचायत सचिव दिए जाने की माँग की है जिससे पंचायत का कार्य सुचारू रूप से चल सके। इस विषय पर सूरजपुर जनपद सीईओ बी.आर.मौर्य ने कहा है की मैं जल्द ही खुद सोहागपुर गाँव में जाकर शिविर लगाकर समस्याओ की जाँच करूँगा।