सूरजपुर छ. ग.पं./न.नि. शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल सूरजपुर जिले के शिक्षक पंचायत संवर्ग की लंबित पदोन्नति सहित अन्य समस्याओ के विषय को लेकर जिला कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत , जिला शिक्षा अधिकारी से मिल कर अन्य जिलों में हुई पदोन्नति आदेश की प्रतियो सहित तार्किक ढंग से अपना पक्ष रखेंगे , इस हेतु रायगढ़ , धमतरी , बालोद , जशपुर ,अम्बिकापुर में हुये आदेश की कॉपी देकर जिले में भी पदोन्नत्ति देने की मांग की ,प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह ने बताया कि सूरजपुर जिले में शिक्षक पंचायत के कला , बिज्ञान एवं ग्रंथपाल के पद वर्षो से रिक्त है सहायक शिक्षक पंचायत जिला गठन होने के बाद से पदोन्नति की बाट जोह रहे है , वही व्याख्याता पंचायत हेतु जो सूचि जारी की गई है अपूर्ण है वरिष्टता सूचि में विषय वार सभी कार्यरत शिक्षक पंचायत का नाम होना चाहिए था तभी दावा आपत्ति सम्भव है।
- अतिशेष मुद्दे पर प्राप्त आवेदन का गंभीरता पूर्वक जांच कर निराकरण की मांग की
- Cpf कटौती नियमित रूप से हो कर जिला /जनपद पंचायत में संचित है को निश्चित समय सीमा में शिक्षक के खाता में अंतरण कराने की बात की
- समयमान वेतन एवं पुनरीक्षित वेतनमान जिला/जनपद पंचायत में समय पर नही लगता हमेशा कई माह बाद आदेश होता है इस पर ऐसी योजना बनाई जाए की उक्त वेतनमान नियत समय पर लग जाये मांग की
- जुलाई माह में पुनरीक्षित वेतन मान प्राप्त करने वाले शिक्षक संवर्ग का वेतन बृद्धि लगना था सेवा सत्यापन आने के बाद भी वेतन बृद्धि नही लग पाया जो दुखद है
- जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर पदोन्नति मुद्दे पर बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में पदोन्नत्ति हो रही है ऐसी स्तिथि में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ( DPI ) रायपुर से बात कर शीघ्र रिक्त पद जिला पंचायत को उपलब्ध कराये ।
प्रतिनिधि मण्डल ने जिला अधिकारियों से उक्त सभी मांगो का समाधान निर्धारित समय सीमा में करने की मांग की इस अवसर पर रंजय सिंह ,उपेन्द्र गुप्ता ,नागेन्द्र सिंह ,जानकी यादव ,शेष कुमार ठाकुर , अनुज राजवाड़े, ओंकार तिवारी , अनुप गुप्ता ,टेक राम राजवाड़े , राज कुमार यादव,रमेश तिवारी ,राज कुमार गर्ग , लव कुश कुमार , मुन्ना राजवाड़े ,रामेश्वर राजवाड़े ,काली नाथ सिंह , कृष्ण कुमार मलिक ,इंद्र बली कुशवाहा ,प्रमोद गुप्ता , कुंदन मिश्रा सीमा रजावत, दीपक झा , बिनोद प्रजापति इत्यादि उपस्तिथ रहें