फ़टाफ़ट न्यूज डेस्क..(कृष्णमोहन कुमार)..केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पुलिस अभिरक्षा में एक आदिवासी युवक की मौत के मामले में संज्ञान ले लिया है.और निष्पक्ष जांच का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने सरगुजा सांसद रेणुका सिह को पत्र लिखा है..
बता दे कि छत्तीसगढ़ के उत्तरी छोर पर स्थित सरगुजा जिलामुख्यालय के अम्बिकापुर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए..पंकज बेक नामक युवक का शव एक निजी अस्पताल के विन्डो कूलर के पाईप में लटकते पाया गया था..जिसके बाद सरगुजा में सियासत गर्मा गई थी..और भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनों के साथ प्रदर्शन करते हुए घटना की सीबीआई जाँच की मांग की थी..
वही इस 22 जुलाई को हुए इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी..और मृतक की पत्नी को अपनी भतीजी बताया था..जिसके बाद सरगुजा सांसद रेणुका सिह ने भी मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी..और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की थी..
गौरतलब है कि पंकज बेक समेत इमरान नाम के एक युवक को एक व्यवसायी के घर मे हुई 13 लाख की चोरी के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 21 जुलाई को हिरासत में लिया था..और 22 जुलाई को पंकज बेक का शव फांसी पर लटका पाया गया था..इस मामले में आईजी सरगुजा केसी अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए थे..