नो वेन्डिंग जोन में नहीं लगने दूंगा ठेला : भड़के महापौर , कहा कुर्सी की करें इज्जत

अम्बिकापुर

नगर निगम के प्रशासनिक भवन मे आज उस वक्त महापौर डा. अजय तिर्की भड़क गये जब फुटपात ठेला व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने उंची आवाज में अपनी मांगे मनवाने दबाव डाला । उंची आवाज सुनकर महापौर भड़क गये । और कहा कि नो वेन्डिग जोन में वे किसी कीमत पर ठेला लगाने नहीं देंगे । चाहे कोई भी कुछ कह ले परन्तु अधिनियम के तहत पहला डिसीजन महापौर का होगा । क्योकि अधिनियम से हटकर मैं भी कुछ नही कर सकता ।

नगर के स्कूल रोड़ से ठेला गुमटियों को हटाने की बात पर आज व्यवसायी महापौर से मिलने पहुचे थे ।आते ही फुटपात ठेला व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने उंची आवाज में चिल्लाते हुए अपनी बात महापौर के सामने रखी । यह देख महापौर ने साफ लहजों में कहा कि महापौर के कुर्सी की एक गरिमा होती है। यहां जब आपलोग आये है तो सभ्यता से बात करें । स्कूल रोड़ नो वेन्डिग जोन में आता है जहां ठेलो और गुमटियों को स्थापित नहीं किया जा सकता । ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही स्कूल रोड़ से निगम ने कार्यवाई करते हुए ठेलो गुमटियों को हटाकर थाना रोड़ में रखवा दिया था । व्यवसायियों के शिकायत थी कि थाना रोड़ में पुलिसवाले ठेले लगने नहीं दे रहे है। ऐसे में व्यवसायी कहां जाऐं । व्यवसायियों ने महापौर से यह भी शिकायत करते हुए कहा कि ठेलों केा हटाने निगम के उड़नदस्ता कर्मचारियों द्वारा दुव्र्यवहार व गाली गलौज किया जा रहा है। महापौर ने तत्काल उड़नदस्ता प्रभारी राजकुमार साहू को बुलवाकर कहा कि उड़नदस्ता के कर्मचारियों को काबू में रखें ।पुलिस द्वारा थाना रोड़ से ठेलो को हटवाने के मामले में महापौर ने कहा कि वे यातायात प्रभारी व पुलिस से चर्चा करेंगे । आश्वसन के बाद मामला शांत हुआ और ठेला व्यवसायी वापस लौटे ।