अम्बिकापुर
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अपने निवास पर आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के त्वरित निराकरण का आदेश दिया।
नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव के अम्बिकापुर प्रवास के दौरान अविभाजित सरगुजा से काफी संख्या में लोगों ने मुलाकात कर उनसे समस्याओं के निदान को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतापुर ब्लाॅक के ग्रामीणों ने मनरेगा में मजदूरी भुगतान में देरी तथा लापरवाही की शिकायत की, उदयपुर विकासखण्ड के मरेया के लोगों ने बिजली व ट्यूबेल की मांग की जिसे नेता प्रतिपक्ष ने बरसात के बाद कार्य कराने का भरोसा दिया।
लखनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंहदेव के नेतृत्व में वहां के लोगों ने लखनपुर क्षेत्र के हायर सेकेण्ड्री व हाई स्कलों में शिक्षकों की कमी, एक दर्जन से भी अधिक भवन विहिन बालक आश्रमों के लिये भवन की मांग रखी। अम्बिकापुर निगम क्षेत्र के कई परिवारों ने राशन कार्ड से नाम निरस्त करने पर आपत्ति जताते हुए, राशन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लोन निकालने के लिये नियम की जानकारी ली। कई निर्धन परिवारों ने अपने परिवार के बीमार सदस्य के ईलाज हेतु संजीवनी कोष अथवा मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहयोग कराने की मांग की, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर निर्धन परिवारों को शासन स्तर पर नियमानुसार सहयोग की अपील की है।
वहीं कई निर्धन छात्रों ने पीजीडीसीए, कृषि सहित अन्य विषयों के लिये पढ़ाई हेतु सहयोग की भी मांग रखी, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने जरूरतमंद उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सहयोग का भरोसा दिया। नेता प्रतिपक्ष के सरगुजा प्रवास के दौरान अविभाजित सरगुजा के काफी संख्या में लोगों ने उनके निवास पर मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। इस दौरान पूर्व विधायक प्रतापपुर डाॅ प्रेमसाय सिंह, सामरी विधायक डाॅ प्रितम राम, जिलाध्यक्ष सरगुजा अजय अग्रवाल, बलरामपुर अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, बलराम मुखर्जी, ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, शैलेन्द्र सिंहदेव, पूर्व पार्षद मो. इस्लाम, दुर्गेश गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह धंजल सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।