अम्बिकापुर
- कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर है क्षतिग्रस्त पुलिया
- अम्बिकापुर रायगढ राष्ट्रीय राजमार्ग कई दिनो से है बाधित
लालमाटी के पास क्षतिग्रस्त एनएच के पुल का निरिक्षण करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द सुधार कर आवागमन शुरू करने के निर्देश दिये। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मनाही के बावजुद दो व चार पहियों के लगातार आवागमन से सुधार कार्य में दिक्कते आ रहीं है। किन्तु फिर भी विभाग के द्वारा तीव्र गति से कार्य कराया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द आवागमन को सुचारू रूप से बहाल किया जा सके। निरिक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों से चर्चा के दौरान बांये तरफ की दिवार को गिराकर सुधार कार्य कराने के निर्देश दिये ताकि पुनः दिवार क्षतिग्रस्त न हो। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक पुल का कार्य पूर्ण होने की संभावना है और जल्द ही आवागमन पहले की तरह सुचारू रूप से प्रारंभ कर लिया जायेगा। उन्होंने एनएच की सभी पुराने पुल के सुधार के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान रिंगरोड के दौरे पर निकले नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने रिंग रोड की हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में कोयले से भरे ट्रेलरों के इस सड़क पर गुजरने के कारण सड़क की खराब होती स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की। श्री सिंहदेव ने बताया कि बिलासपुर चैक से लेकर गांधी चैक तक रिंग रोड की स्थिति काफी जर्जर है। इसका प्रमुख कारण है कोयले से भरी वाहनों का इस सड़क पर चलना। उन्होंने बताया कि सड़क की स्थिति से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क की क्षमता वर्तमान में गुजरने वाले ट्रकों के भार के अनुरूप नहीं है, जिसके कारण रिंग रोड की सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को कोयला उत्खन्न करने वाली कंपनियों से सीएसआर मद अथवा अन्य मद से सड़क की स्थिति में सुधार के लिये प्रयास करना चाहिए। चूंकि बिलासपुर चैक से लेकर गांधीचैक और फिर गांधी चैक से लेकर मनेन्द्रगढ़ रोड होते हुए जितनी दूरी तक इस सड़क का उपयोग कोयला परिवहन के लिये किया जा रहा है, उतनी सड़क के मेन्टेनेंस का पुरा कार्य इन कंपनियों को दे देना चाहिए, जो कोयले का उत्खन्न कर कोयला परिवहन हेतु उक्त सड़क का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध कोयला परिवहन करने वाली कंपनियों से भी चर्चा की बात कही। इस दौरान आलोक दुबे, इन्द्रजीत सिंह धंजल व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।