निगम कर्मी से ६४ हजार की ठगी 

कोरबा
कोरबा में पुलिस और बैंको द्वारा लाख जागरुकता अपील के बावजूद लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं । एक ऐसा ही मामला मानिकपुर क्षेत्र में 64 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया हैं । निगम कर्मी रामकुमार के मोबाईल पर कॉल आया । फोन करने वाले ठग ने रामकुमार को मुंबई से बैंक मैनेजर अपने आप को बताते हुये कहा कि आप के दो खाते हैं उसका नबर भी बताया ।  फिर उसने बताया की आप का ए टी एम ब्लाक हो गया हैं । और गोपनीय कोर्ड की जानकारी ले ली..बात करने के दौरान ही रामकुमार के मोबाईल फोन पर रकम निकालने की एस एम एस आने लगा । इसी तरह तो खातो से कुल 64 हजार रुपये कुछ ही मिनट में निकाल लिये गये । पीडित निगम कर्मी ने मानिकपुर चौकी में शिकायत  दर्ज कराया हैं । पुलिस फोन करने वाले का पता लगाने में जुट गयी हैं वही बैंक की मदद से रकम निकालने वाले की जानकारी ले रही हैं ।