कोंगेरा आंगनबाड़ी केन्द्र फिर से शुरू
जिले के नारायणपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम कोंगेरा में बीते बुधवार को आंगनबाड़ी परिसर में प्रेसर बम की चपेट में आये घायल बच्चे राधा और रामू की हालत में सुधार आ रहा है। इन दोनों घायल बच्चों का उपचार अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में किया जा रहा हैं। इन घालय बच्चों के समुचित उपचार एवं देख-रेख के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री एम.एल. गोसाई तथा दो अन्य अधिकारी-कर्मचारी को जिम्मेदारी दी गयी है, जो रायपुर में मौजूद रहकर इन घायल बच्चों के उपचार हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वहीं इन बच्चों के ईलाज के लिए आर्थिक मदद भी सुलभ करायी गयी है। सीईओ जिला पंचायत श्री कार्तिकेया गोयल ने उक्त घायल बच्चों के ईलाज एवं स्थिति पर सतत् निगरानी रखे जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में मौजूद जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री गोसाई ने बताया की घायल दोनों बच्चों की स्थिति पहले से बेहतर है तथा इनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वस्थ होने तक वे रायपुर में रहेंगे और स्थिति पर नजर रखेंगे। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री गोसाई ने अवगत कराया कि कोंगेरा में आंगनबाड़ी केन्द्र पुनः प्रारंभ हो गया है और बच्चे अब आंगनबाड़ी केन्द्र आ रहे हैं। उक्त आंनगाड़ी केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लेने 20 दिसम्बर को बाल विकास परियोजना अधिकारी ओरछा श्रीमती प्रतिभा शर्मा को भेजा गया था, जो आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन कर आंगनबाड़ी सहायिका से स्थिति की जानकारी ली और गांव के बच्चों को आंगनबाड़ी में लाने के लिए समझाईश दी। वहीं ग्रामीणों से रूबरू होकर उन्हें अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने के लिए समझाईश दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र के अवलोकन के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में भोजन तैयार किया जा रहा था और 8-10 बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में खेल रहे थे। उन्होंने इस दौरान बच्चों के साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर भी ध्यान देने के निर्देष आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका को दिये।