बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) बिश्रामपुर पुलिस ने एक युवक को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आर पी साय एवम् नगर पुलिस अधीक्षक डी के सिंह के निर्देशन पर नशा मुक्ति पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत् थाना बिश्रामपुर को मुखबिर से सुचना मिला की रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर की ओर से राजा साहू आत्मज उमाशंकर साहू के द्वारा भारी मात्रा में नशीला मादक उत्तेजक दवा विक्रय करने हेतु। बिश्रामपुर अम्बेडकर चौक की तरफ जा रहा है। सुचना पर थाना बिश्रामपुर की टीम ने सिंह पेट्रोल पम्प के पास घेरा बंदी किया और कुछ ही समय में संदेही राजा साहू दाहिने हाथ में लाल रंग के झोला रखे। अम्बेडकर चौक की तरफ आते दिखा। जिसे घेरा बंदी कर रोका गया तथा नशीला मादक उत्तेजक दवा रखने के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर टाल – मटोल करता रहा। और संदेही के पास अवैध नशीली दवाइयों के रखे होने के पूर्ण संदेह पर हाथ में रखा लाल भूरा रंग का झोला सफ़ेद गमछा से ढँका झोले में रखा – RELAXO CUF T SYRUP – 57 नग सील बंद अवस्था में, बैच नं – 041016-BG जिसकी मयाद सितंबर 2018 तक है। कीमत 6840 रुपये बरामद किया गया। आरोपी पर धारा 21(B) एनडीपीएस एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सुनील तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रामजी भगत, विमलेश सिंह, उमेश सिंह, मनोज सिंह, देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक रघुवंश सिंह, इंद्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, आरक्षक हरिशंकर , तारा , हरविंदर सिंह, अखिलेश पाण्डेय सक्रिय रहे।