नगर के चौक चौराहों पर झाडू़ लगाकर किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया
बलरामपुर 02 अक्टूबर 2014
जिला मुख्यालय बलरामपुर के नगर पालिका परिषद् के प्रांगण में 02 अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर द्वारा महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री अलेक्स पाॅल मेनन ने जन प्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों, आम नागरिकों तथा स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई। स्कूली बच्चों द्वारा नगर में स्वच्छता रैली निकाली गई।unnamed (2)
इस अवसर पर जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री पारसनाथ रोहित ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना की थी। उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। तथा सभी को स्वच्छता से जोड़ते हुये स्वच्छ गांव, स्वच्छ नगर बनाने को कहा। कार्यक्रम को संक्षिप्त शब्दों में उद्बोधित करते हुये जिला कलेक्टर श्री मेनन ने कहा कि स्वच्छता एक आदत है, उसे अपनाना है एवं इसे अपने जीवन में शामिल करें तभी एक स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा। उन्होंने जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एस.एन.राजवाड़े को निर्देश दिया कि सभी नगर के दुकानदारों को निर्देशित करें कि सभी अपने-अपने दुकानों के सामने एक कचरादानी रखकर उसमें कचरा डालें साथ ही पाॅलीथीन का उपयोग कम से कम करने एवं कागज के बैग का उपयोग करें। इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जन प्रतिनिधियों एवं जिले के अधिकारी/कर्मचारियों ने झाडू लगाया। इस स्वच्छता अभियान में जनपद अध्यक्ष पारसनाथ रोहित, उपाध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता देवी, अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी सहित आम नागरिक उपस्थित थे।