अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ 108 संजीवनी/102 महतारी एक्सप्रेस कर्मचारी संघ ने नए साल के पहले दिन ही 1 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.. वेतन विसंगति को दूर किये जाने की मांग को लेकर यह हड़ताल की जा रही है.. लेकिन प्रदेश की सबसे अति आवश्यक सेवा संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस की सेवा पूरे प्रदेश में इस दिन बंद रहेगी.. लिहाजा मरीजो और प्रसूताओं को इस हड़ताल से खासी दिक्कत होने वाली है..
दरअसल छत्तीसगढ़ में अति आवश्यक सेवा में पूरी निष्ठा से अपनी सेवा से रहे, संजीवनी 108 और महतारी 102 के कर्मचारी वेतन विसंगति से खासे नाराज चल रहे है, इस संबंध में पूर्व में भी कर्मचारी संघ ने शासन को अपनी मांग से अवगत कराया है लेकिन अब तक कोई निराकरण नही हुआ है, लिहाज कल 1 जनवरी को पूरे प्रदेश में संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस की सेवाएं बंद करने का निर्णय किया गया है..