नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ का यूथ हॉस्टल : राज्य के 58 विद्यार्थी कर रहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

रायपुर, 25 नवम्बर 2014

राज्य सरकार द्वारा उच्च स्तरीय कोचिंग सुविधा का लाभ दिलाने के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली  के द्वारका में वर्ष 2013-14 से आदिवासी यूथ हॉस्टल संचालित है। वर्तमान सत्र 2014-15 में 58 बच्चे प्रवेश लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं। राज्य के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित यूथ हॉस्टल द्वारका में विभिन्न वर्गों के प्रतिभावान छात्रों को कोचिंग तथा उच्च शिक्षा के लिए निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसमें प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। आदिवासी यूथ हॉस्टल द्वारका में पिछले वर्ष 2013-14 में 39 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह वर्ष 2014-15 में यहां 58 प्रतिभावान विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। इसमें संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा की कोचिंग के लिए 37 बालक और 13 बालिकाओं सहित कुल 50 विद्यार्थी और उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए पांच विद्यार्थी  तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए तीन विद्यार्थी छात्रावास में प्रवेश लेकर निःशुल्क आवासीय सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।