धन्य है यह मेडिकल कालेज.! सत्र तो शुरू हो नही सका.. और इलाज का आलम भी ऐसा

 

अम्बिकापुर : सरगुजा मेडिकल कॉलेज में इन दिनों आँख के मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रह है दरअसल मरीजों के नेत्र  को चेकअप करने वाली मशीन कई दिनों से ख़राब  पड़ी है,, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी मशीन को ठीक नहीं कराया गया है,, जिससे मरीजों को अपने आँख की चेकअप पुराने पद्द्ति  और अनुभव के आधार पर करानी पड़  रही है ,,

जिला अस्पताल सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है वही यह अस्पातल आये दिन किसी न किसी विवाद को लेकर सवालों के घेरे में रहता है ,,लेकिन इस बार तो आँख जांच करने वाली मशीन कई दिनों से ख़राब पड़ी है,, लेकिन इलाज अनुभव या पुराने पद्धति से किया जा रहा है साथ ही नेत्र जांच करवाने आये कुछ मरीजों से भी जानना चाहा तो उन्होंने ने बताया की यहाँ तो इलाज के नाम पर दिखावा है,, हमें तो समझ में नहीं आ रहा की डॉक्टर कैसे जाच करते है जब की मशीन भी खराब है,,,

बहरहाल इस मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीज भगवान भरोसे रहते है क्योकि इस अस्पताल की कही न कही किसी कमी से जूझता रहता है मेडिकल कॉलेज,,अभी यह हाल है की इस अस्पताल की सिटी स्केन मशीन वर्षो से ख़राब पड़ी है,,, लेकिन इसकी चिंता अस्पताल प्रबंधन को भी नहीं है।

ए. के जायसवाल_अधीक्षक_मेडिकल कॉलेज अस्पताल_अंबिकापुर

वही जब हमने अस्पताल के अधीक्षक से बात की तो उन्होने ने भी माना की अस्पताल में नेत्र जाच की मशीन ख़राब है लेकिन हम इसे जल्द ही इंजिनियर बुलवाकर ठीक करवाएंगे ,,जिससे मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी,,