देखिये आंगनबाडी के नन्हे बच्चो की तुतलाती आवाज में मधुर वीडियो..!

@Krishnmohan

बलरामपुर आज कल शोसल मीडिया पर आंगनबाड़ी के बच्चों की वीडियो वायरल हो रही है,जिसमे आंगनबाड़ी के नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी तुतलाती हुई शब्दो मे महीनों के नाम पढ़ रहे है,यह तस्वीर आश्चर्य चकित करने वाली तो है, ही क्योकि इन सब के पीछे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मेहनत छिपी हुई है।

दरसल यह वायरल वीडियो बलरामपुर जिले के ग्राम कोटपाली के आंगनबाड़ी का है,जिसे जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव ने अपने दौरे के दौरान आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर बनाया था।

बच्चों की तुतलाती आवाजे सुन, आंख भर आईं-धीरज.

आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच पहुँचे धीरज ने वहाँ जो देखा उसके बारे में वे कहते है,की वह नज़ारा ही अदभूत था,बच्चे अपने चेहरों की कुटिल मुस्कान के साथ पढ़ाई में व्यस्त थे,सो धीरज ने भी संकुचित मन से बच्चों से कुछ सवाल किए,जिसका जवाब उन्हें इंग्लिश में मिला,तो कुछ पल उनकी आँखे भर आईं।

लगन और मेहनत से सब सम्भव है.

एक ओर जहाँ सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्रणाली पर कई सवाल उठते है,तो वही आंगनबाड़ी की यह कार्यकर्ता सुखमतिया मिशाल है,उन तमाम शिक्षकों के लिए जो सरकारी काम का हवाला देकर बच्चों को ठीक से नही पढ़ा पाते,इतना ही नही यह  उदाहरण है,शिक्षा के प्रति मन मे लगन की।

वीडियो-

https://youtu.be/qY5NwkwFgQc