बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार)…जिले से ओव्हर लोड गिट्टी के परिवहन का मसला थमने का नाम ही नही ले रहा है..यही वजह है की नवपदस्थ कलेक्टर ने फरमान जारी कर इन ओव्हर लोड गिट्टी वाहनों पर लगाम लगाने के निर्देश जारी किए थे..बावजूद इसके इस मसले पर लगाम लगाने वाले विभागों ने खुद का किनारा कर लिया..और आज देर राजस्व अमले ने कमान सम्हाली और चार ओव्हर लोड गिट्टी वाहनों पर कार्यवाही की है..
दरअसल जिले के बरियो स्थित क्रेशर प्लांटों से पड़ोसी राज्य झारखण्ड व उत्तरप्रदेश में गिट्टी का परिवहन किया जाता है..लेकिन जिस तरीके से गिट्टी का परिवहन भारी वाहनों से ओव्हर लोड करके किया जाता है ..वह हमेशा से सुर्खियों में बना रहा है..सड़को पर भारी वाहनों के दबाव ने लोगो का जन जीवन ही दूभर नही किया है..बल्कि इनके बढ़ते दबाव से समय से पहले ही सड़के खस्ताहाल हो चली है..और जिले नवपदस्थ कलेक्टर संजीव झा ने भी इस पर पहल करते हुए ओव्हर लोड गिट्टी वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश हालिया दिनों में खनिज,परिवहन,व पुलिस विभाग को दिए थे..बावजूद इसके इन विभागों ने कलेक्टर के इस आदेश को ही दरकिनर कर दिया.. तब लाजमी है की जो हालात पहले थे वह आज भी बने हुए है..
वही आज वाड्रफनगर एसडीएम अजय किशोर लकड़ा ने ओव्हर लोड गिट्टी का परिवहन कर रहे 4 ट्रको पर जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र बसंतपुर में आज देर रात कार्यवाही की है..एसडीएम ने कलेक्टर के आदेश पर पहल करते हुए अबतक यह दूसरी कार्यवाही की है..इसके पहले एसडीएम ने एक दिन पहले 4 ओव्हर लोड गिट्टी से भरे गाड़ियों पर कार्यवाही कर पुलिस के सुपुर्द किया था..
लकड़ा ने तो कर दी कार्यवाही पर लाल है क्यो चुप?..
बता दे की ओव्हर लोड गिट्टी के परिवहन की शुरुआत राजपुर अनुभाग से ही होती है..और इस तरह की कार्यवाही अगर राजपुर एडीएम एसके लाल समय -समय पर करते तो..कुछ हद तक इस मसले पर आसानी से लगाम लगाई जा सकती थी..पर कलेक्टर के आदेश के बावजूद एसडीएम साहब की चुप्पी अनकहे में भी बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देती है..