बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में दीपावली त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के ही रामानुजगंज में स्थित सीएएफ के 12 वी बटालियन के एक दर्जन से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी,तथा ये जवान दीपोत्सव पर्व सम्पन्न होने के बाद सरकारी बस क्रमांक सीजी 03 -5363में सवार होकर अपने सीएएफ मुख्यालय रामानुजगंज वापस जाने के लिये निकले थे,इसी दौरान बलरामपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने जवानों से भरी बस को टक्कर मार दी,जिससे इस सड़क हादसे में दर्जन भर जवान घायल हो गये।
वही इस सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल चार जवानों को अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है,इसके अलावा बस को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया है,इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस इस दुर्घटना में घायल जवानों का प्राथमिक उपचार कराने राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई है,और ट्रक ड्राइव्हर और ट्रक की पतासाजी करने में जुटी हुई है।