दिल्ली के जंतर मंतर में करेंगे भाजपा सरकार को बेनकाब : कांग्रेस

bhupesh baghel , pcc president cg
रायपुर 06 सितंबर 2014
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल की पत्रकारो से की गयी अनौपचारिक चर्चा
भाजपा सरकार ने उपचुनाव में पुलिस और सरकारी मषीनरी का दुयपयोग किया – कांग्रेस
भाजपा ने धन बल और पुलिस का दुरूपयोग कर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याषियों का नाम वापस कराया

अंतागढ़ उपचुनाव में भाजपा और सरकार में बैठे रमन सिंह हार के भय से शासन प्रषासन का भरपूर दुरूपयोग कर रहे है। कांग्रेस सहित 10 निर्दलीय प्रत्याषियों को नामांकन वापस कराया गया, इसके विरोध में कांग्रेस द्वारा 8 सितंबर को जंतर-मंतर में 1 दिवसीय धरना प्रदर्षन होगा। वहां से निर्वाचन आयोग जाकर इस चुनाव को निरस्त करने की मांग किया जायेगा। निर्वाचन आयोग से हमारी मांग होगी जिस प्रकार हमारे डमी प्रत्याषी का फार्म निरस्त किया गया। जबकि प्रावधान है कि प्रत्याषी के नामांकन निरस्त होने, नाम वापसी होने पर डमी का नामांकन स्टैंड होगा। जिस प्रकार निर्दलीय का नामांकन वापसी कराया गया। प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज महावर धमतरी के घर से पुलिस के द्वारा धमका कर, दरवाजा तोड़कर नाम वापसी कराया गया। इससे यह स्पष्ट है कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहा। भाजपा सरकार चुनाव में सरकारी मषीनरी और पुलिस का दुरूपयोग कर रही है। चुनाव आयोग को यह अधिकार है कि यदि चुनाव निष्पक्ष नहीं तो चुनाव निरस्त करे। यह किसी भी प्रकार का शक्ति प्रदर्षन नहीं है यह सिर्फ हमारी अपनी संवैधानिक मांग है। हम न्याय के लिये दिल्ली जा रहे है। इनके पहले मोदी भी निर्वाचन आयोग पर आरोप लगा चुके है। इसके पहले जोगी जी भी निर्वाचन आयोग जा चुके है। हम चुनाव आयोग का विरोध करने नहीं अपना अधिकार मांगने जा रहे है। चुनाव आयोग धमतरी, कांकेर के एसपी की 29-30 अगस्त के दरमियानी रात को कांकेर और धमतरी के एसपी के दिल्ली में बैठे कौन नेता निर्देष दे रहे थे। अमेरिका से भी एसपी को निर्देष दिये जाने की जानकारी सामने आ रही है। दोनों जिलो के एसपी के काल डिटेल को भी जांच के दायरे में लाये। धमतरी पुलिस को यह कैसे पता चला कि पंकज महावर के यहां 6 निर्दलीय है, उन्हे पुलिस क्यों उठाकर ले गयी। बाद में यही निर्दलीय भाजपा में शामिल हो जाते हैं।