मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के दीनदयाल नगर में एक दम्पती के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए वारदात की कड़ी निन्दा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस को इस मामले की तत्परता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। एक आरोपी को बीती रात गिरफ्तार भी कर लिया गया है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस वारदात के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के हवाले कर कठोर से कठोर सजा दिलायी जाएगी। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति के अनुरूप महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है। राज्य सरकार भी अपनी इस जिम्मेदारी से कतई पीछे नहीं हटेगी।