प्रतापपुर से “राजेस गर्ग”
प्रतापपुर थाना प्रभारी के कार्य प्रणाली से प्रतापपुर नगर में भारी आक्रोश व्याप्त है तथा नव पदस्त उप निरीक्षक अपने दबंगई से आम जनता से बदतमीजी पर उत्तर आए हैं तथा थाना प्रभारी दीपक भारद्वाज अपने कार्य प्रणाली से हमेशा विवाद की स्थिति में रहे हैं तथा जनता अपने धैर्य को तोड़ कभी भी आक्रामक रूप ले सकती है बीते रात महान 2 खदान से निर्धारित समय से पहले कोयला ट्रक परिवहन कर नगर में प्रवेश कर रहा था जिससे धुल व गड्ढों में तब्दील सड़क में दुर्घटना का डर हमेशा बना रहता है कलेक्टर सूरजपुर व एसडीएम प्रतापपुर तथा थाना को कई बार ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई मगर कोई हल नहीं निकलने पर खुलेआम कलेक्टर का आदेश का उल्लंघन हो रहा है तथा थाना के सामने से ट्रक पार हो रही है
स्थानीय नागरिकों ने कदम पारा चौक पर रात 8:00 बजे ट्रकों के आवागमन से वाहनों को रोक कार्यवाही की मांग की तथा स्थानीय लोगों ने एसडीएम को फोन पर सूचना दी मगर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रात 11:00 बजे आम जनता से बदतमीजी से पेश आ कर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए तुम पर उतारू हो गया है जिसे आम जनता आक्रोशित हो गई वह जमकर थाना प्रभारी को खरी खोटी सुनाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है आम जनता ने पुलिस थाना प्रभारी के बदतमीजी से छुब्ध हैं तथा माहौल गर्म के साथ चर्चा व आम जनता में पुलिस की कार्यप्रणाली से आक्रोश होकर कभी भी थाना घेराव करने की बात चल रही है विदित हो कि थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ दीपक भारद्वाज पूर्व में भी विवादित कार्य प्रणाली के वजह से व आम नागरिकों से मारपीट के मामले में तीन महीना पूर्व रमकोला थाना से निलंबित होकार सूरजपुर लाइन में रहें तथा थाना प्रभारी प्रतापपुर के रूप में पदस्थापना विवादित थाना प्रभारी के रूप में यहां हो रही है थाना प्रभारी के इस कार्यशैली से नगर में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है इस विषय में एडिशनल एसपी एस आर भगत ने थाना प्रभारी को समझाते हुए जल्द ही कार्यवाही की बात कही है