रायपुर. छत्तीसगढ़ में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश 21 जिलों के 36 विकासखंडों की 2505 पंचायतों में मतदान हो रहा है. पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के 23013 पदों पर 62 हजार 723 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण के लिए 6353 मतदान केन्द्र पर वोटिंग होगी, जिसमें संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 1882 और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 742 है. मालूम हो कि नक्सल प्रभावित जिलों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, इस चुनावों में कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 56 हजार 648 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 15 लाख 21 हजार 721 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 34 हजार 894 हैं और तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 33 है. मतदान के बाद मतगणना भी उसी मतदान केन्द्रों पर ही होगी.
प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 57 विकासखंडों पर हुए 28 जनवरी को मतदान हुआ था. अब राज्य निर्वाचन आयोग ने फाइनल आंकड़ों को जारी किया है, जिसमें पहले चरण में 81 प्रतिशत मतदान हुआ है. फाइनल टैली के बाद अभी और मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है. मालूम हो कि ये आंकड़ा साल 2015 से अधिक है. साल 2014-15 में 78.96 प्रतिशत मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग का मानना है कि मतदाताओं के उत्साह के कारण ही मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. .बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों में पिछले पंचायत चुनाव के साल 2015 में 64.02 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस साल 2019-20 में बढ़कर 73.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.