तेज हवा, तेज बारिश, ओलावृष्टि और ब्लैक आऊट से जूझ रहें है कई गांव के लोग…

अम्बिकापुर पिछले तीन दिनों से सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले मे मौसम का मिजाज एक दम बदल गया.. शनिवार की दोपहर तेज हवाओं के साथ बारिश से शुरू हुआ खराब मौसम का असर इतना बढा कि आज सोमवार को एक तरफ अम्बिकापुर से लगे कई गांव मे तेज हवा के साथ बारिश हुई तो वही सूरजपुर जिले के कई हिस्सों मे पानी के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है…

गर्मी के दिनों मे सरगुजा वासियो को तेज हवा के साथ बारिश का लुफ्त उठाने को मिल रहा है.. बीते शनिवार को दोपहर से जो मौसम खराब हुआ है.. वो पटरी मे आने का नाम ही नहीं ले रहा है.. इस खराब मौसम के दौरान आज दोपहर एक बार फिर मौसम के तेवर बदले बदले नजर आए.. और सूरजपुर के कई गांवों मे पहले तो तेज हवाओं के साथ बादल जमकर बरसे फिर ओलावृष्टि भी शुरू हो गई.. ओलावृष्टि के समय काफी बड़े बडे साईज के ओला गिरे.. जिन गांवो मे सबसे अधिक ओलावृष्टि हुई है उसमे सूरजपुर से लगे पर्री और आस पास के गांव मे जमकर ओले बर्से हैं…

खडी फसल बर्बादी की कगार पर…
गर्मी के इस मौसम मे आमतौर पर सरगुजा मे कुछ किसान गेंहू तो कुछ किसान सब्जी की खेती करते है.. ऐसे मे ओलावृष्टि मे किसानों के खेतो मे खडी गेंहू की फसल और सब्जियों को काफी मात्रा मे नुकसान पहुंचा है…

दो दिन से ब्लैक आउट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरगुजा और सूरजपुर इलाके के जिन गांवो मे तेज हवा के साथ बारिश हुई थी.. उन गांवो मे 48 घंटे से विद्युत व्यवस्था बाधित है.. इन गांवो मे बलसेडी, कुल्हाडी के आस पास के आधा दर्जन गांव और सूरजपुर जिले के कई गांव शामिल है.. लेकिन विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद भी बाधित व्यवस्था अब तक बहाल नहीं हो पाई है…गौर करने वाली बात है कि जो गांव 48 घंटे से अंधेरे मे है,, उनमे से ज्यादातर हाथी समस्या से जूझ रहे है..  और अंधेरे मे हाथी के हमले की ज्यादा आशंका होती है..