रायपुर 29 नवम्बर 2014
राज्य शासन के उद्यानिकी विभाग ने रायपुर जिले के ग्राम तुलसी तथा बिलासपुर जिले के ग्राम तिफरा मे फल और सब्जियों की थोक खरीदी-बिक्री मंडी स्थापित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों मंडियों के लिए 12 करोड़ 34 लाख रूपए मंडी बोर्ड को जारी कर दिए गए हैं। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रदेश में फल-सब्जियों के विपणन की उचित व्यवस्था करने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत 60 लाख 50 हजार रूपए जिलों का आवटिंत किए गए हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि फलों एवं सब्जियों के बाजार की समुचित व्यवस्था करने रायपुर, कबीरधाम, बेमेतरा और राजनांदगांव में रिटेल आउटलेट खोलने 40 लाख रूपए की अनुदान राशि निजी क्षेत्र को उपलब्ध कराई गई है।