सूरजपुर कलेक्टर ने आज सांसद आदर्श ग्राम सिलफिलि में स्थित निर्माणाधीन मिल्क प्रोसिंसिंग प्लांट का निरीक्षण किया.. तथा डेयरी की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए आस पास के ग्रामीणों को पशु लोन तथा डेयरी को राज्य मॉडल बनाने पर चर्चा किया गया.. इस दौरान डेयरी उत्पादों के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया गया तथा 23 सितम्बर को नविन डेयरी लोन मेला ग्राम पंचायत सिलफिली में होने वाले आयोजन की जानकारी दी.. कलेक्टर बताया की इस दौरान विभाग से सम्बधित अधिकारी, तहसीलदार ,पटवारी , पंचायत सचिव , बेंक के कर्मचारी, सरपंच उपस्थित रहेंगे तथा लोन से सम्बधित विषय पर तत्काल निर्णय देंगे, साथ ही ऍफ़ आई सी समिति के गठन पर भी चर्चा की गई..
इसके अतरिक्त उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाओं का संचालन, फार्मर समिति का गठन, दुग्ध मित्र का गठन, डेयरी डेवलेपमेंट वर्कर का गठन, पर चर्चा किया गया..बताया गया की मिल्क प्रोसिंग प्लांट में दुग्ध से संबधित उत्पादन पूरे प्रदेश में मार्केटिंग किया जायेंगा, कार्यक्रम में कृषि विभाग ,डेयरी विभाग,कार्य पालन अभियंता अजय एक्का, आर ई एस विभाग के कार्यपालन यंत्री बृजेश श्रीवास्तव,पशु चिकित्सक, इंजीनियर, अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी सरपंच संजय सिंह नेटी, राजेश कुशवाहा, अनिल विशवकर्मा, संजय दास, महेंद्र सिंह, रंजन दास, चौधरी सिंह, नान्हू राम कुशवाहा, इस्वर, पवन बर्मन, रामचंद्र यादव, दिलीप, सुरेंद्र बर्मन व ग्रामीण मौजूद थे..